एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानीः छात्रसंघ चुनाव से पहले बवाल, पुलिस ने लाठीचार्ज कर संभाली स्थिति

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में होने वाले छात्रसंघ चुनाव से पहले तनाव का माहौल बन गया है। 16 सितंबर को छात्रसंघ अध्यक्ष पद के संभावित दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच शक्ति प्रदर्शन के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई। दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चले और कुछ छात्रों को चोटें भी आईं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

एबीवीपी बनाम निर्दलीय प्रत्याशी
27 सितंबर को होने वाले चुनाव में एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। इसी बीच, माहौल लगातार गरमाता जा रहा है।

प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश
कॉलेज प्रशासन ने साफ कहा है कि चुनाव प्रक्रिया लिंगदोह समिति के नियमों के तहत ही होगी। प्राचार्य एनएस बनकोटी ने बताया कि झड़प की रिपोर्ट पुलिस और शासन को भेज दी गई है। साथ ही. प्रशासन ने 18 सितंबर से शुरू होने वाली चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440