सार्थक प्रयास ने धूमधाम से मनाया दसवां स्थापना दिवस

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था सार्थक प्रयास ने अपना दसवां स्थापना दिवस विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्था की वार्षिक स्मारिका दृष्टि का लोकार्पण किया गया।

सार्थक प्रयास के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष श्रीमती डॉ0 इंदिरा हृदयेश ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कुमाऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो केसी पांडे मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में हल्द्वानी के महापौर डॉ जोगिन्दर रौतेला उपस्थिति थे।
स्थापना दिवस पर अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया, वसुंधरा, गाजियाबाद और हल्द्वानी के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
उल्लेखनीय है कि सार्थक प्रयास संस्था जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा और उनकी प्रतिभा को उभारने के लिये मंच देता है। मौजूदा समय में वसुंधरा, चौखुटिया, केदारघाघाटी में 145 बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करती है। संस्था ने चौखुटिया, वसुंधरा, केदारघाटी और हल्द्वानी में पुस्तकालय खोले हैं।
स्थापना दिवस के अवर पर संस्था के संयोजक उमेश चंद्र पंत, राजेन्द्र भट्ट, भुवन चन्द्र, अतुल सिंह, पवन तिवारी, हेमलता तिवारी, प्रेमबल्लभ जोशी, सुषमा पंत, संजय वर्मा, प्रकाश पंत, चन्द्रकांत झा, हरीश शर्मा, विजया चौहान, विक्रम चौहान आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन मनोज चंदोला और हंसा अमोला ने संयुक्त रूप से किया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440