नशामुक्ति पुर्नवास केन्द्र व हस्तशिल्प प्रशिक्षण केन्द्र की मांग को लेकर सीएम को दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने नशे से ग्रसित लोगों को नशामुक्ति दिलाने के लिए क्षेत्र में नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र एवं हुनरमंदों के लिए हस्तशिल्प प्रशिक्षण केन्द्र का यथाशीघ्र निर्माण कराने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया।

Ad Ad

इस दौरान संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार ने संयुक्त रूप से कहा की संस्था के द्वारा विगत कई वर्षों से नैनीताल जिला हल्द्वानी में नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र के अंतर्गत नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कराने के लिए लगातार माँग की जा रही है जिसे उत्तराखंड सरकार ने पूर्व कैबिनेट के द्वारा स्वीकृति भी दे चुकी है लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी आज तक नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र से संबंधित कोई कार्य नहीं किया गया है। इसी मांग को लेकर वह आज पुनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र देकर मांग कर रही है कि हल्द्वानी में नशा मुक्त पुनर्वास केन्द्र खोलकर नशे से ग्रसित व्यक्तियों के जीवन को अंधकारमय बनाने से रोका जा सके। वहीं हुनरमंदों के लिए हस्तशिल्प प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा को धरातल पर लाया जा सके साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि यह सभी सुविधाएं निःशुल्क होनी चाहिए जिससे नशे की प्रवृत्ति को अपनाते बच्चों के अभिभावकों पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त बोझ न पड़े एवं हस्तशिल्प में हस्तगत लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त हो।

यह भी पढ़ें -   सेवालय: एक दीपक जो जल उठा उन बच्चों के लिए, जिनके जीवन में अब तक सिर्फ अंधेरा था

ज्ञापन देने में उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू सचिव नन्दकिशोर आर्या, मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार रितिक साहू पूजा लटवाल संदीप यादव अमन कुमार नीलेश गुप्ता गोविन्द मिस्त्री अशोक कुमार सूरज मिस्त्री सुशील राय दीपक प्रजापति मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440