राज्य में वॉलमार्ट खोले जाने को लेकर व्यापारियों में आक्रोश, किया पुतला दहन

खबर शेयर करें

-देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

समाचार सच, हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने राज्य में खुल रहे तीन वॉलमार्ट के विरोध में गुरूवार को बुद्ध पार्क में सरकार व वॉलमार्ट का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम से पूर्व व्यापारियों ने सरकार व वॉलमार्ट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के बैनर तले दर्जनों व्यापारी गुरूवार को बुद्ध पार्क में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने वॉलमार्ट के विरोध में सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और राज्य सरकार व वॉलमार्ट का पुतला दहन किया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः बिजली विभाग सख्त- 10 हजार से अधिक बकाया तो कटेगा कनेक्शन

इस मौके पर मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि वॉलमार्ट के खुलने से खुदरा व छोटे व्यवसाइयों में असर पर रहा है। उनका कहना था कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में जहाँ छोटे छोटे व्यवसाय हैं वहां पर विदेशी कंपनियों के आने से राज्य के छोटे व्यापारियों को रोजी-रोटी कि समस्या खड़ी हो जाएगी। उन्होंने सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का ऐलान करते हुए सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती दरों पर सरकार के खिलाफ आक्रोश

पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष जगमोहन चिलवाल, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, महानगर अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, मुकेश बेलवाल, जीवन कार्की, जिला युवा अध्यक्ष अतुल गुप्ता, महिला अध्यक्ष काजल खत्री, ग्रामीण अध्यक्ष हर्ष जलाल, रवि गुप्ता, सुनीता जोशी, कमला भंडारी, दया ढैला, नीरज गर्ग, राजेंद्र सिंह बिष्ट, एन के कपिल, उमेश गुप्ता, प्रदीप मौर्या, अनीस सैमी, सुमित साहू, आशा शुक्ला सहित दर्जनों व्यापारीगण मौजूद थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440