मौनी अमावस्या और मकर संक्रांति पर कठघरिया चौराहे पर खिचड़ी प्रसाद वितरण, सामाजिक एकता का संदेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आज मौनी अमावस्या एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कठघरिया चौराहे पर समाजसेवीका एवं छात्र संघ की पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कृति तिवारी के नेतृत्व में खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय परंपराओं को सहेजते हुए आपसी सौहार्द, भाईचारे और सामाजिक एकता को मजबूत करना रहा। विधिवत रूप से भगवान सूर्य की आराधना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया।

उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए समाज में सकारात्मक संदेश दिया। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि समाज में सहयोग और समन्वय की भावना भी विकसित करते हैं।

यह भी पढ़ें -   धारी लैंडस्केप में स्वच्छ ऊर्जा की रोशनीरू 120 से अधिक प्राणा सोलर लैंप वितरित

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान त्रिवेणी गयाल, धीरज जोशी, रवि राठौर, शशांक जोशी, मिहिर तिवारी, चेतन जोशी, विनोद जोशी, पवन पंत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440