सड़क सुरक्षा माह: हल्द्वानी में कूड़ा वाहन से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों का संदेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में 16 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाकर आमजन को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना है।

इस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. द्वारा सभी थाना एवं यातायात प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण में नैनीताल पुलिस लगातार आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है।

यह भी पढ़ें -   UGC के नए इक्विटी नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, 2012 का ढांचा ही रहेगा लागू, अगली सुनवाई 19 मार्च को

सड़क सुरक्षा माह को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस हल्द्वानी द्वारा नगर निगम हल्द्वानी के सहयोग से एक अनूठी पहल की जा रही है। इसके अंतर्गत नगर निगम के कूड़ा वाहनों के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अनाउंसमेंट कर घर-घर जाकर लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीड से बचने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   शिव भक्ति में डूबा हल्द्वानीः दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की कलश यात्रा से गूंज उठा नगर

पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस तरह के प्रयासों से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440