25 दिसम्बर से पूर्व पूर्ण किया जाये मैट्रोपोल पार्किंग कार्य

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। मैट्रोपोल पार्किंग कार्य 25 दिसम्बर से पूर्व पूर्ण कर लिया जाए, ताकि क्रिसमस व नववर्ष में आने वाले पर्यटकों के वाहन पार्क किये जा सके। यह निर्देश एसडीएम विनोद कुमार ने शनिवार को अधिकारियों के साथ मैट्रोपोल पार्किग स्थल कार्यों का मौका मुआयना करते हुए दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि वह निर्माण कार्य में गति लाना सुनिश्चित करें। क्रिसमस व नववर्ष में सरोवरनगरी में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होता है और पार्किंग स्थल की पर्याप्त न होने से व्यवस्था बिगड़ जाती है। ऐसे में 25 दिसम्बर से पूर्व कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पार्किग में एन्ट्री व एक्जीट गेट व रोड बनाने के साथ ही विद्युत व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। साथ ही निर्माणाधीन शौचालय के भू-तल को भी उपयोग हेतु बनाने के निर्देश दिये। पार्किंग स्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, मैदान में पड़े नगर पालिका के अनावश्यक एवं बेकार सामान को शीघ्र हटाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए। उन्होंने मेट्रोपोल में खड़ी अनाधिकृत गाड़ियों को तत्काल हटवाने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण में सीओ विजय थापा, अधिशासी अभियन्ता दीपक गुप्ता, सहायक अभियन्ता गोविन्द सिंह जनौटी, अवर अभियन्ता महेन्द्र पाल, टीआई उमाकान्त मिश्रा, नगरपालिका के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -   शनि का दोष, साढ़ेसाती, ढैय्या और अन्य ग्रह बाधाएं शांत हो जाती शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करने से

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440