दुग्ध उत्पादकों की बल्ले-बल्ले! लालकुआं में बांटे गए 27 लाख 28 हजार के बोनस

खबर शेयर करें

दुग्ध समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़: दीपा

समाचार सच, लालकुआं। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से शनिवार को गुसाईपुर में सामूहिक बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने की, जिसमें विभिन्न दुग्ध समितियों के उत्पादक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपा दरमवाल रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में डॉ. छवि कांडपाल बोरा, मनीष कुलयाल, दीपा बिष्ट, दीपा रैकवाल, हेमा बिष्ट, उषा चौहान, गीता मेहरा, किरण धरमवाल और यशुराम भट्ट शामिल हुए।

यह भी पढ़ें -   महाभारत के कर्ण पंकज धीर नहीं रहे, कैंसर से लंबी जंग के बाद 68 वर्ष की उम्र में निधन

समारोह के दौरान समितियों के पदाधिकारियों ने संघ अध्यक्ष का शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उपस्थित जनसमूह ने तालियों से उनका अभिनंदन किया।

मुख्य अतिथि दीपा दरमवाल ने कहा कि “दुग्ध समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो न सिर्फ आय का स्रोत बनीं बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में भी अग्रसर कर रही हैं।”

संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने जानकारी दी कि बीते वित्तीय वर्ष में उत्पादकों ने 5 करोड़ 65 लाख रुपये मूल्य का दूध उत्पादन किया, जिसके सम्मान में 27 लाख 28 हजार रुपये का बोनस वितरित किया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए संघ लगातार सहयोग करता रहेगा।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल के नए डीएम ललित मोहन रयाल का बड़ा फैसला- अब चौपाल से होगा समाधान!

समारोह में उत्कृष्ट उत्पादकों को भी सम्मानित किया गया। हिमानी बिष्ट को प्रथम, पुष्पा बिष्ट को द्वितीय और दीपा देवी को तृतीय पुरस्कार मिला।

कार्यक्रम का संचालन मोहन चंद जोशी ने किया। इस अवसर पर कृष्ण चन्द्र शर्मा, गोविंद सिंह मेहता, सुभाष बाबू, शांति कोरंगा, मीना रौतेला, लक्ष्मी पन्त, बसंती कपकोटी, राजेन्द्र प्रसाद, पूरन चन्द्र मिश्रा, डी.के. सुयाल, प्रकाश दरमवाल, समिति सचिव सुयाल, कुन्दन सिंह बोरा सहित सैकड़ों दुग्ध उत्पादक मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440