समाचार सच, लालकुआँ। लालकुआँ में गणतंत्र दिवस का पर्व इस बार खास आत्मीय माहौल में मनाया गया, जब दुग्ध संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि शानू का जन्मदिन संघ परिवार द्वारा सादगी और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने शॉल ओढ़ाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और केक कटवाकर खुशी साझा की।
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर किसी सहयोगी का जन्मदिन मनाया जाना गर्व की बात है, जो संगठन में सेवा, जिम्मेदारी और आपसी विश्वास को और मजबूत करता है। उन्होंने शानू के योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस आयोजन में संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, प्रशासन एवं विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी सहित संघ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उपस्थित रहकर शुभकामनाएं दीं और संगठन के प्रति उनके समर्पण को सराहा।
वहीं प्रेस क्लब परिसर में भी जन्मदिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट ने केक कटवाकर जन्मदिन को यादगार बनाया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन संस्थाओं में आपसी सौहार्द, सहयोग और सकारात्मक कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देते हैं। साथ ही उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर उत्तराखंड श्रमजीवी यूनियन से जुड़े पत्रकारों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, नगर और क्षेत्रवासियों ने भी शानू को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में राजेश नेगी, प्रकाश जोशी, दीप जोशी, ओपी अग्निहोत्री, अजय उप्रेती, मोहन जोशी, रमाकांत पंत, मुन्ना अंसारी, शैलेन्द्र कुमार, संजीव शर्मा, सचिन गुप्ता, उमर अंसारी, एजाज अंसारी, सर्वेश कुमार गंगवार, मनोज कांडपाल, अनिल कुमार कनौजिया, पंकज दीक्षित, राहुल प्रजापति, जीवन गोस्वामी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



