कालाढूंगी में मिनी स्टेडियम इस माह में बनकर होगा तैयार

खबर शेयर करें

-विधायक बंशीधर भगत के प्रयासों से जारी हुई स्टेडियम निर्माण को 38 लाख की धनराशि

समाचार सच, कालाढूंगी (नैनीताल)। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक बंशीधर भगत के प्रयासों से कालाढूंगी में मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए 38 लाख की धनराशि बतौर प्रथम किस्त जारी कर दी गई है।
जानकारी देते हुये विधायक श्री भगत ने बताया कि कालाढूंगी में मिनी स्टेडियम की वर्षाे पुरानी मांग है, इस स्टेडियम के निर्माण पर 97.13 लाख का कुल आंकलन शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है, जिसमे से प्रथम किस्त के तौर पर 38 लाख रूपये वित्त विभाग द्वारा निर्गत कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में स्टेडियम का शिलान्यास किया जायेगा। मिनी स्टेडियम बनने से युवा खिलाडियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा वही कालाढूगी, कोटाबाग, चकलुवा, कमोला, धमोला, बैलपड़ाव व पवलगढ़ क्षेत्र के खिलाडियों के लिये मिनी स्टेडियम विशेष सौगात है। श्री भगत ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440