मोबाइल कारोबारी ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मोबाइल कारोबारी पर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। आरोप यह भी है कि शादी के लिए कहने पर आरोपी ने दोस्तों से मारपीट कराई और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बनभूलपुरा के इंदिरानगर क्षेत्र की रहने वाली युवती के अनुसार मूलरूप से उत्तरप्रदेश के बहेड़ी के जोहनपुर गांव निवासी मुनीर फैसल की क्षेत्र में ही मोबाइल की दुकान है। युवती का कहना है कि वह अक्सर मुनीर की दुकान पर मोबाइल रिचार्ज कराने जाती थी। इस बीच बातचीत करते हुए मुनीर से उससे नजदीकी बढ़ाई और दोस्ती से होते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। आरोप है कि मुनीर ने जल्द शादी की बात कहते हुए युवती से शारीरिक संबंध बना लिए। युवती के शादी करने की बात कहने पर वह टालमटोल करने लगा। यहां तक कि आरोपी ने युवती से दुकान में आने से भी इनकार कर दिया। युवती का यह भी आरोप है कि इस बीच मुनीर ने अपने दोस्तों जीशान व मुज्जसिम की मदद से पीड़िता से मारपीट करवाई व मुनीर का पीछा न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की तहरीर पर बनभूलपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   जनेऊ की खुशियाँ बदलीं मातम में, खाई में गिरी कार-देवरानी-जेठानी की दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440