समाचार सच, राष्ट्रीय डेस्क। आधार कार्ड अब केवल पहचान पत्र नहीं रहा, बल्कि बैंकिंग, मोबाइल कनेक्शन, यूपीआई, सरकारी योजनाओं और तमाम डिजिटल सेवाओं की अहम कुंजी बन चुका है। ऐसे में आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर सही और एक्टिव होना बेहद जरूरी है। यदि आधार में दर्ज मोबाइल नंबर गलत है या बंद हो चुका है, तो कई जरूरी सेवाएं बाधित हो जाती हैं।
अब तक मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए लोगों को आधार सेवा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के चक्कर लगाने पड़ते थे, जहां लंबी लाइन और समय की परेशानी आम थी। लेकिन अब यूआईडीएआई यूआईडीएआई ने आधार ऐप में बड़ा अपडेट करते हुए यह प्रक्रिया काफी आसान कर दी है। इस नई सुविधा के जरिए यूजर्स घर बैठे ही आधार से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे। यानी न लाइन में लगने की जरूरत और न ही घंटों इंतजार।
यूआईडीएआई का यह कदम डिजिटल इंडिया को मजबूती देने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। खासतौर पर उन लोगों के लिए यह सुविधा राहत लेकर आई है, जिनका पुराना नंबर बंद हो गया है या जिन्होंने नया मोबाइल नंबर लिया है।
ऐसे करें आधार में मोबाइल नंबर अपडेट स्टेप 1आधार ऐप डाउनलोड या अपडेट करें
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में यूआईडीएआई का आधिकारिक आधार ऐप डाउनलोड करें। यदि ऐप पहले से इंस्टॉल है, तो उसे लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें। ऐप खोलकर आधार नंबर या वर्चुअल आईडी (वीआईडी) के माध्यम से लॉग-इन करें। लॉग-इन के दौरान ओटीपी वेरिफिकेशन होगा।
स्टेप 2 अपडेट आधार विकल्प चुनें लॉग-इन के बाद ऐप में दिए गए “अपडेट आधार” या “अपडेट मोबाइल नंबर” विकल्प पर क्लिक करें। अब अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिसे आप आधार से लिंक करना चाहते हैं।
स्टेप 3 ओटीपी वेरिफिकेशन और रिक्वेस्ट सबमिट करें नए मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर वेरिफिकेशन पूरा करें। सफल वेरिफिकेशन के बाद आपकी रिक्वेस्ट यूआईडीएआई को भेज दी जाएगी। कुछ मामलों में अंतिम सत्यापन के लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाने की आवश्यकता भी पड़ सकती है।
कितने समय में होगा अपडेट? यूआईडीएआई के अनुसार मोबाइल नंबर अपडेट होने में लगभग 7 से 10 कार्यदिवस का समय लग सकता है। प्रक्रिया पूरी होने पर आपको एसएमएस के माध्यम से सूचना मिल जाएगी।
आधार में मोबाइल नंबर लिंक न होने के नुकसान यदि आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो ओटीपी आधारित सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाता। ई-केवाईसी, बैंकिंग सुविधाएं, सरकारी योजनाओं का लाभ, उमंग ऐप, एम-आधार ऐप और डिजिलॉकर जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। इसके अलावा बैंक अकाउंट, पैन-आधार लिंक, सिम वेरिफिकेशन और सब्सिडी से जुड़ी प्रक्रियाएं भी अटक सकती हैं। ऐसे में मोबाइल नंबर अपडेट रखना न सिर्फ जरूरी, बल्कि आपकी डिजिटल सुरक्षा के लिए भी बेहद अहम है।
कुल मिलाकर, आधार ऐप का यह नया अपडेट आम लोगों के लिए बड़ी राहत है, जिससे अब आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर बदलवाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



