हल्द्वानी में पकड़ा गया मोबाइल चोर हिस्ट्रीशीटर पटाका, पुलिस ने किए कई मोबाइल बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां पुलिस ने कई मोबाइल चोरी में लिप्त शातिर चोर व हिस्ट्रीशीटर हिमांशु पंत ऊर्फ पटाका को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक 28 जुलाई को गौरव विष्ट पुत्र चन्दन सिंह निवासी नीलकण्ठ कालोनी रामपुर रोड हल्द्वानी ने थाना पर आकर तहरीर दी कि वादी व उसका दोस्त डिग्री कालेज में पेपर देने गये थे तथा उनके द्वारा अपने मोबाइल स्कूटी की डिग्री में रख दिये थे। जो कि किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये गये हैं।

यह भी पढ़ें -   करवा चौथ 2024: अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है अगर करवा चौथ पर करें इन चीजों का दान

सूचना पर थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 275/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।। जनपद नैनीताल में चोरी की घटनाओं का प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा संज्ञान लेते हुए खुलासे हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

इस बीच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त हिमांशु पंत उर्फ पटाका पुत्र पंकज पन्त निवासी ईडब्ल्यूएस कालोनी आवास विकास हल्द्वानी है।

यह भी पढ़ें -   कांग्रेस की 21 अक्टूबर को जन आक्रोश रैली, कुमाऊं कमिश्नरी का घेराव, कई बड़े नेता होंगे शामिल

शातिर चोर थाना हल्द्वानी का हिस्ट्रीशीटर भी है। जिसके विरूद्ध दर्जनों मुकदमे (आर्म्स/एनडीपीएस/मारपीट के अभियोग) दर्ज हैं। उसके पास से 02 अदद मोबाईल आईफोन (एप्पल), एनड्राईड बरामद हुए। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा चौकी प्रभारी भोटिया पडाव,संजीत सिंह राणा, प्रकाश बडाल कुन्दन सिंह शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440