एग्जिट पोल में फिर से मोदी सरकार के आसार, पर यूपी में सपा-बसपा गठबंधन दमदार

खबर शेयर करें

 – 267 सीटों के साथ सबसे आगे एनडीए, एबीपी न्यूज बता रहा त्रिशंकु लोकसभा के आसार -अधिकांश एग्जिट पोल में स्पष्ट रूप से एनडीए को मिलता हुआ बहुमत

समाचार सच, नई दिल्ली। सातवें चरण की वोटिंग खत्म होते ही तमाम चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल के नतीजे प्रसारित किए हैं। अधिकांश एग्जिट पोल में स्पष्ट रूप से एनडीए को बहुमत मिलता हुआ दिखाया गया है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र में फिर से मोदी सरकार बन सकती है। एबीपी न्यूज ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 277 सीटें मिलने का  अनुमान जताया है। सर्वे के मुताबिक यूपीए गठबंधन को 130 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य दलों को 135 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।

एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की लहर है। कुल 80 सीटों में से 45 सीटों पर सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की जीत दिखाई गई है, जबकि भाजपा गठबंधन के खाते में मात्र 33 सीटें जाती दिख रही हैं। कांग्रेस को मात्र दो सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। टाइम्स नाऊ-वीएमआर एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को कुल 306 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

इस बार लोगों की निगाहें उत्तर प्रदेश  की 80 लोकसभा सीटों पर टिकी है क्योंकि 26 साल बाद सपा-बसपा एक होकर चुनाव लड़ रहे हैं। अखिलेश जहां मायावती को पीएम बनाना चाहते हैं, वहीं खुद सीएम बनना चाहते हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल सर्वे में यूपी में बीजेपी को 45, बसपा को 14, सपा को 15 और कांग्रेस को 04 सीटें मिलती दिखाई गई थीं। वहीं रालोद और अपना दल को 01-01 सीट मिलने का अनुमान जताया गया था। गठबंधन के हिसाब से देखें तो यूपी में एनडीए को 46, महागठबंधन को 30 और यूपीए (कांग्रेस) को 04 सीटें मिलने का अनुमान ओपिनियन पोल में दिखाया गया था। (साभार : जनसत्ता )

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440