समाचार सच, हल्द्वानी। यहां रामपुर रोड स्थित विज्डम स्कूल में आज होली के पावन अवसर पर रंगारंग समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों, अध्यापकों और स्टाफ सदस्यों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ होली मनाई। विद्यालय परिसर रंगों से सराबोर हो उठा और चारों ओर खुशियों की रंगीन छटा बिखर गई।
बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों से हुई। बच्चों ने संगीत, नृत्य और गीतों के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार किया। अध्यापकों ने भी बच्चों के साथ मिलकर इस आयोजन को और खास बना दिया।
सांस्कृतिक महत्व पर दी गई जानकारी
होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि सद्भावना और प्रेम का प्रतीक है। इसे समझाने के लिए शिक्षकों ने बच्चों को रोचक कहानियों के जरिए होली के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराया।
विद्यालय प्रबंधन ने इस तरह के आयोजनों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया और सभी को सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल होली मनाने का संदेश दिया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440