पांच दिन बाद भी दुरुस्त नहीं हो सकी नलकूप की मोटर, जगदम्बा नगर क्षेत्र में पानी की किल्लत, दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के जगदम्बा नगर क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए स्थापित नलकूप की मोटर करीब पांच दिन पूर्व खराब हो गयी थी। जिस कारण क्षेत्र में पेयजल की किल्लत बनी हुई है और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इस सम्बंध में आज मंगलवार को कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी सौरभ भट्ट के नेतृत्व में कई स्थानीय लोग उत्तराखंड जल संस्थान के तिकोनिया स्थित कार्यालय में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देने पहुंचे। यहाँ अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति में सहायक अभियंता रविंद्र कुमार को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्या रखी। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

इस दौरान लोगों को कहना था कि आए दिन नलकूप की मोटर खराब होती रहती है। मोटर खराब होने की स्थिति में उन्हें पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए गोला का पानी दिए जाने की व्यवस्था की जाए। आजकल बच्चों की परीक्षाएं चल रही है, साथ ही चैत्र के नवरात्र भी प्रारंभ हो रहे हैं। अब वो बच्चों की परीक्षाओं पर ध्यान दें, अपने त्योहार पर ध्यान दें या फिर बाल्टियां हाथ में लेकर सड़कों में पानी के लिए खड़े रहें। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्दी पानी की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो भारी संख्या में परिवारों के साथ जल संस्थान में तालाबंदी, धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

यह भी पढ़ें -   काठगोदाम में अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़रः निगम की दुकानों के ऊपर बनीं दोमंजिला इमारतें ढहाईं, विरोध के बीच प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

वहीं, सहायक अभियंता रविंद्र कुमार द्वारा गोला के पानी की व्यवस्था को सुचारू करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि एक-दो दिनों में नलकूप की मोटर को ठीक कर दिया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में सौरभ भट्ट, विमल पांडे, श्रीकृष्ण भट्ट, नवीन जोशी, नरेश फुलारा, युगल महतोलिया, दामोदर महतोलिया, अनिल नेगी, बद्रीदत्त पनेरु, महेश पांडे, पानदेव रुवाली आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440