बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे समिति के सदस्य केडी दानी को दी 15 हजार की आर्थिक मदद
समाचार सच, लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण बने। संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के साथ-साथ उन्होंने यह साबित कर दिया कि आँचल सिर्फ़ दूध की सप्लाई नहीं, बल्कि संकट की घड़ी में किसानों का सच्चा साथी है।
धारी पलड़ा दुग्ध समिति के सदस्य के.डी. दानी, जो बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, को मुकेश बोरा ने 15,000 की आर्थिक मदद प्रदान कर मानवीयता की मिसाल पेश की। समिति के सदस्यों ने इस सहयोग के लिए आँचल दुग्ध संघ और अध्यक्ष बोरा का आभार जताया।
मुकेश बोरा ने कहा कि मंत्री सौरव बहुगुणा के मार्गदर्शन से किसानों और उत्पादकों के हित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मैदानी क्षेत्रों में प्रोत्साहन राशि लागू करने की घोषणा के बाद, संघ जल्द ही इस पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर औपचारिक अनुरोध करेगा।
अध्यक्ष बोरा ने साफ कहा कि आँचल की गुणवत्ता हमारी पहचान है और हर घर तक पहुँचाना हमारा संकल्प है। उन्होंने कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर मनोबल ऊँचा किया है और दूध की खपत बढ़ाने के लिए जागरूकता रैलियाँ भी आयोजित की गईं, जिनका बड़ा असर दिखा है।
संघ ने 84 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक प्लांट के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी है। इस परियोजना के पूरे होने से उत्पादकों को सीधा फायदा मिलेगा।
इस दौरान मार्ग प्रभारी नीमा सा, क्षेत्र पंचायत पर्यवेक्षक प्रेम बल्लभ तिवारी, और सचिव पूरनचंद बेलवाल मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440