समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड का लोकपर्व इगास (बग्वाल) आज पूरे प्रदेश में परंपरागत उल्लास और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नैनीताल आंचल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
मुकेश बोरा ने कहा कि “इगास पर्व हमारी सांस्कृतिक जड़ों और लोक परंपराओं का प्रतीक है। उत्तराखंड की लोक संस्कृति हमारी असली पहचान है और नई पीढ़ी को इस विरासत से जोड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस पर्व से हमें अपने समाज और संस्कृति के प्रति गर्व की भावना मिलती है। “हम सभी को चाहिए कि इस दिन अपने परिवार और गांव के लोगों के साथ पारंपरिक रीति से पर्व मनाएं और अपनी परंपराओं को आगे बढ़ाएं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

