समाचार सच, रामनगर। क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से पूरे परिवार में शोक और दहशत फैल गई है। शुक्रवार देर रात ग्राम कुनखेत निवासी ममता (32) पत्नी जितेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन घबराकर उसे तुरंत रामनगर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही रामनगर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची। मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि शनिवार सुबह पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो पाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही हैकृयह साधारण मौत है या इसके पीछे कोई और वजह।
जानकारी के अनुसार, ममता की शादी करीब 6 महीने पहले ही कुनखेत के जितेंद्र से हुई थी। विवाह के बाद वह कुछ समय ससुराल में रही, लेकिन पिछले एक महीने से अपने मायके मालधन क्षेत्र में रह रही थी। परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार देर रात उसे अचानक तेज पेटदर्द हुआ और कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ती चली गई। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसने दम तोड़ दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए शनिवार सुबह तहसीलदार मनीषा मरकाना भी अस्पताल पहुंचीं और परिजनों से पूरी जानकारी ली। साथ ही उन्हें आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया। प्रशासन भी इस मामले पर करीबी नजर बनाए हुए है।
ममता की अचानक हुई मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। अब सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिसके बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

