नैनीताल आंचल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं/हल्द्वानी। नैनीताल आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने प्रदेशवासियों, दुग्ध उत्पादक किसानों और आंचल परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश, अन्याय पर न्याय और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। यह त्योहार हमें एकता, सहयोग और सद्भाव की भावना को सशक्त करने का संदेश देता है।

मुकेश बोरा ने कहा कि किसान और दुग्ध उत्पादक हमारे समाज की आर्थिक रीढ़ हैं। “हमारा प्रयास है कि हर दुग्ध उत्पादक परिवार खुशहाल हो और उनकी मेहनत का सही मूल्य उन्हें मिले,” उन्होंने कहा। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि वे इस पर्व पर स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें तथा स्वावलंबन की भावना को बढ़ावा दें।

अध्यक्ष बोरा ने कहा कि दीपावली हमें यह प्रेरणा देती है कि हम अपने कार्य, सेवा और समर्पण से समाज में रोशनी फैलाएं। उन्होंने सभी से सादगीपूर्ण, सुरक्षित और पर्यावरण-संवेदनशील दीपावली मनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में पहली बार होगी ‘कौशल जनगणना’, युवाओं को मिलेगा हुनर के अनुसार रोजगार

उन्होंने प्रदेश के किसानों, दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि “यह दीपावली सभी के जीवन में नई ऊर्जा, खुशहाली और प्रगति लेकर आए।”

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440