समाचार सच, नैनीताल। बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी कांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू सहित तीन शातिर आरोपियों को दबोच लिया गया है। इस कार्रवाई के बाद अब तक इस मामले में गिरफ्तारियों का आंकड़ा 9 तक पहुंच गया है।
घटना 14 अगस्त को ब्लॉक बेतालघाट में वोटिंग के दौरान हुई थी, जब एक प्रत्याशी के समर्थकों ने विरोधी पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। इस गोलीबारी में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद थाना बेतालघाट में मुकदमा दर्ज किया गया था।
थानाध्यक्ष अनीश अहमद की अगुवाई में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और लगातार दबिश के बाद 20 अगस्त को लखीमपुर खीरी (यूपी) के भीरा कस्बे में पंजाब मेडिकल स्टोर के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू, गुरमीत सिंह उर्फ पारस और प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 32 बोर की देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक संदिग्ध थार गाड़ी बरामद की है।
आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि मुख्य आरोपी अमृतपाल के खिलाफ कोतवाली रामनगर में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। वहीं प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर पर मारपीट और धोखाधड़ी के दो मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपियों के आपराधिक कनेक्शन की भी जांच जारी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440