नैनीतालः बीजेपी नेता और दुग्ध संघ अध्यक्ष पर लगा महिला से यौन शोषण का आरोप, पद से हटाया, यह है पूरा मामला…

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं। उत्तराखंड में महिलाओं के शारीरिक शोषण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इनमें सत्ताधारी दल के नेताओं की संलिप्तता सामने आ रही है। अल्मोड़ा के एक भाजपा नेता के बाद अब लालकुआं के भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला का शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद उन्हें पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

महिला ने शनिवार को तहरीर दी थी, जिसके बाद मुकेश बोरा और उनके ड्राइवर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी पीएन मीणा ने पुष्टि की है कि भाजपा नेता पर शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है।

महिला ने हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पास अपनी आपबीती सुनाई और फिर महिला अधिवक्ता के साथ लालकुआं कोतवाली पहुंची। कोतवाली में महिला एसआई ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर उनके बयान दर्ज किए। पुलिस को दी तहरीर में विधवा गरीब महिला महिला ने तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा है कि पर्मानेंट नौकरी दिलाने का दिलासा देते हुए मुकेश बोरा नाम के व्यक्ति द्वारा मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए गए और मेरा बलात्कार किया गया। साथ ही धमकी दी कि इसका जिक्र किसी से किया तो मैं तुमको डेली वेजेज नौकरी से भी हटवा दूंगा। क्योंकि मेरे छोटे छोटे बच्चे है, तथा मैं गरीब विधवा महिला हूं और लोक लज्जा का भी डर था इसलिए मैं चुप रही। कुछ समय बाद फिर दुग्ध डेरी संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा अपने कार्यालय में बुलाया गया तथा अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और 26 दिसम्बर 2021 को नरीमन चौराहा काठगोदाम स्थित जायका होटल में मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः नकली नोट गिरोह मामले से जुड़े तीन और सदस्यों को किया गिरफ्तार, पकड़े के आरोपियों के यूपी और राजस्थान से कनेक्शन

पीड़िता का आरोप है कि कुछ समय बाद फिर अध्यक्ष मुकेश बोरा ने अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। महिला का आरोप है कि शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर अध्यक्ष मुकेश बोरा ने अपने ड्राइवर कमल बेलवाल द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी। ड्राइवर कमल बेलवाल एवं मुकेश बोरा द्वारा बार बार अपने ऑफिस में बुला कर डराया गया, चुप रहने को बोला गया अन्यथा जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसकी वट्सेप चौट भी महिला के द्वारा पुलिस अधिकारियों को सौंपी गयी है। महिला ने मुकेश बोरा व ड्राइवर कमल बेलवाल से अपनी एवं बच्चों की जान का खतरा बताया है। साथ ही पुलिस से मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। जिसके बाद आज पुलिस ने मुकेश बोरा के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने अपने एक बयान जारी करते हुए बताया कि लालकुआं थाने में एक महिला द्वारा शिकायत दी गई थी जिसमें मुकेश बोरा द्वारा रेप और धमकाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने मुकेश बोरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -   डेंगू के क्या लक्षण होते हैं, कुछ ऐसे नुस्खे जो तोड़ेंगे बुखार, बढ़ेगी प्लेटनट्स

दुष्कर्म के आरोपों के बाद मुकेश बोरा को नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। यह आदेश निबंधक दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखंड, संजय कुमार की ओर से जारी किए गए हैं। इसके साथ ही दुग्ध संघ में एक प्रशासक की नियुक्ति भी की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440