समाचार सच, नैनीताल। दिल्ली में हाल ही में हुए धमाके के बाद नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ कर दी गई है। पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च, सघन चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाए, जनपद की सभी सीमाओं पर वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच सुनिश्चित की जाए,
किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति पर पैनी नज़र रखी जाए।
हल्द्वानी में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल की मौजूदगी में भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला, जबकि नैनीताल में एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, सीओ नैनीताल अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे और सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में भी फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च से पहले पुलिस बल को सतर्कता और तत्परता के निर्देश दिए गए, ताकि आम जनता में सुरक्षा और विश्वास का संदेश पहुंचे।
सुरक्षा दृष्टि से जिले भर में होटल, ढाबे, फड़-फेरी वाले और किरायेदारों का सत्यापन अभियान तेजी से जारी है। बीडीएस टीमों द्वारा सभी संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों की गहराई से जांच की जा रही है।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नैनीताल पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
पुलिस की इस सघन कार्रवाई ने लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ाई है, वहीं प्रशासन ने सभी से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

