समाचार सच, रामनगर। नैनीताल जिले के मालधन चौड़ क्षेत्र में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक युवक का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर संदिग्ध हालत में मिला। बताया जा रहा है युवक सुबह घर से पेट्रोल लेने की बात कह कर निकला था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, जबकि मृतक के घर में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कैलाश (27) पुत्र बाबूराम निवासी ढेला बैराज फार्म, गांधीनगर, मालधन चौड़ के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि कैलाश सुबह करीब 10 बजे यह कहकर घर से निकला था कि वह पेट्रोल लेने जा रहा है। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। देर शाम गांव से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में उसका शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी।
परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि दो दिन पहले कैलाश का इन युवकों से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान आरोपियों ने उसकी बाइक भी छीन ली थी, जिसे बाद में छोड़ दिया गया। मृतक के परिवार का कहना है कि विवाद के समय युवकों ने धमकी दी थी कि वह कैलाश को जान से मार देंगे।
परिजनों ने दावा किया कि आरोपियों ने पहले गला दबाया और फिर बिजली का झटका देकर कैलाश की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, मृतक का परिवार यह भी कह रहा है कि घटना के बाद से आरोपियों के परिजन उन्हें धमका रहे हैं। मृतक के भाई ने पुलिस से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने दोषियों को किसी भी हाल में न छोड़ने का आश्वासन दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440