नैनीताल–उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने दी खुशखबरी………….

खबर शेयर करें

हल्द्वानी से हरिद्वार तक बनेगा एलिवेटेड रोड, सफर दो से ढाई घंटे में पूरा

समाचार सच, हल्द्वानी। कुमाऊं क्षेत्र के लिए विकास की दिशा में बड़ी पहल करते हुए नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने बताया कि हल्द्वानी से हरिद्वार तक एलिवेटेड रोड निर्माण परियोजना को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की मंजूरी मिल गई है। विभाग ने इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। DPR पूर्ण होते ही निर्माण कार्य हेतु टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।

सांसद भट्ट ने कहा कि एलिवेटेड रोड निर्माण से हल्द्वानी से हरिद्वार की दूरी समय के दृष्टिकोण से काफी कम हो जाएगी। यात्रा मात्र दो से ढाई घंटे में पूरी की जा सकेगी, जिससे परिवहन व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। यह मार्ग न केवल कुमाऊं वासियों की यात्रा को सुगम करेगा, बल्कि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को भी बेहतर सुविधा प्रदान करेगा।

इसी क्रम में लालकुआं क्षेत्र के लिए भी राहत भरी खबर सामने आई है। सांसद भट्ट ने बताया कि लालकुआं बाईपास निर्माण के लिए DPR तैयार करने की स्वीकृति मिल गई है तथा इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बाईपास बनने के बाद लालकुआं में लगातार बढ़ रहे यातायात दबाव में कमी आएगी और वाहनों की आवाजाही और अधिक सुगम होगी।

यह भी पढ़ें -   २८ जनवरी २०२६ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने से कुमाऊं के धार्मिक, पर्यटन और व्यावसायिक क्षेत्रों को व्यापक लाभ मिलेगा तथा क्षेत्रीय विकास को नई गति प्राप्त होगी।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440