नैनीताल के नए कप्तान डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने मां नैना देवी के दर्शन के बाद संभाला चार्ज

खबर शेयर करें

2014 बैच के आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं कई जिलों में चर्चित पुलिस कप्तान- डॉक्टर से अफसर बनने तक की प्रेरक कहानी

समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड के पर्वतीय जनपद नैनीताल को नया पुलिस कप्तान मिल गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. (Dr. Manjunath T.C.) ने सोमवार, 29 अक्टूबर 2025 को जनपद में आगमन के बाद मां नैना देवी मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, और तत्पश्चात औपचारिक रूप से नैनीताल जिले के पुलिस प्रमुख का कार्यभार संभाला।

पदभार ग्रहण करने से पहले डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने नैनीताल की आराध्य देवी, मां नैना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और जनपद की शांति व समृद्धि की कामना की। मंदिर से लौटकर उन्होंने पुलिस कार्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल का चार्ज ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें -   होली के रंगों में सजी लोकसंस्कृति: ‘बरसत रंग फुहार’ पुस्तक का विमोचन”

अनुभवी और ऊर्जावान अधिकारी-सेवा व सख्ती दोनों के लिए प्रसिद्ध
-डॉ. मंजूनाथ टी.सी. 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

अब तक अपने करियर में वे कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं-
सीओ रुद्रपुर, ऋषिकेश
एएसपी उधमसिंह नगर
एसपी देहरादून
एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक हरिद्वार
सेनानायक, आईआरबी द्वितीय
सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार
एसपी कुंभ मेला, हरिद्वार
एसएसपी अल्मोड़ा
एसएसपी उधमसिंह नगर
एसपी अभिसूचना मुख्यालय
साथ ही वे पूर्व में रेलवे पुलिस में कप्तान के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें -   धामी कैबिनेट का बड़ा फैसलाः ग्रीन हाइड्रोजन नीति को मंजूरी, नए विश्वविद्यालय को हरी झंडी

डॉक्टर से आईपीएस बनने तक का सफर
-कम लोग जानते हैं कि डॉ. मंजूनाथ टी.सी. मूल रूप से चिकित्सक हैं।
-आईपीएस बनने से पहले उन्होंने दिल्ली के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में चिकित्सक के रूप में कार्य किया।
-सेवा भावना और समाज में परिवर्तन की इच्छा ने उन्हें पुलिस सेवा में आने के लिए प्रेरित किया।
-सख्त छवि और संवेदनशील दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं

अपने अब तक के कार्यकाल में डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कानून व्यवस्था, ट्रैफिक सुधार, महिला सुरक्षा और पुलिस-जन संवाद के क्षेत्र में सराहनीय पहलें की हैं। अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर में उनकी कार्यशैली को जनता ने काफी पसंद किया था।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440