नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024: उत्तराखंड ने किया शानदार प्रदर्शन, जीते 20 स्वर्ण पदक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/दिल्ली। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित नेशनल कराटे चौंपियनशिप 2024 में उत्तराखंड की टीम ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए कुल 20 स्वर्ण, 22 रजत, और 18 कांस्य पदक जीतकर देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह चौंपियनशिप नेशनल कराटे फेडरेशन और फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी।

उत्तराखंड टीम का शानदार प्रदर्शन
उत्तराखंड की ओर से 38 खिलाड़ियों और 42 सदस्यों की टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। महासचिव एवं कराटे प्रशिक्षक महेंद्र सिंह भाकुनी ने बताया कि 17 और 18 दिसंबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने कुमते, कांता और किहोन स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः वन दारोगा की सड़क हादसे में मौत मामले में नया मोड़, परिजनों ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ीः
तेजस जोशी, आर्थिक चौधरी, हार्दिक अधिकारी, अमानत कौर विज, देवांश खोलिया, हर्ष सिंह, रिशांत बिष्ट, भूमिका कुनियाल, शौर्य सिंह, युविका नेगी, चौतन्य जोशी, निहारिका, वैष्णवी बेलवाल, चमन अंसारी, दीपिका गोस्वामी, आदित्य मेहरा, ईशान तिवारी, विनय बिष्ट, आदित्य रौतेला आदि।

रजत पदक विजेताः
प्रिय, धृति सक्सेना, शन्वी, सिकंदर, नमन सतवाल, दीपांशु सिंह, निखिल बिष्ट, रश्मि मेवारी, अद्विक राय, प्रियांशी मेहता, कल्पना दानू आदि।

यह भी पढ़ें -   ऋषिकेश की बैराज कॉलोनी में गजराज का आतंक, मूकबधिर युवक पर हमला

कांस्य पदक विजेताः
सृष्टि रजवार, प्रिया, वेदाना रावत, आरुष जोशी, सत्यांगी पांडे, अद्विक राय, आदित्य रौतेला, अमानत कौर विज, आदर्श बडोला आदि।

टीम के लिए खुशी का माहौल
इस स्वर्णिम सफलता पर टीम के कोच रोहित यादव, मैनेजर लक्ष्मण भट्ट, और अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी। संगठन, अभिभावकों, और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।
महासचिव महेंद्र सिंह भाकुनी ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत से उत्तराखंड के खिलाड़ियों का मनोबल और बढ़ेगा। यह सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440