विद्यालयी शिक्षा जनपद नैनीताल के राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त खेल प्रतिभाओं को किया सम्मानित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा वर्ष 2018-19 मेे विद्यालयी शिक्षा जनपद नैनीताल के बच्चो द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को पदक प्राप्त करने एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा यदि हम अपने बच्चों के अन्दर दबी हुई प्रतिभाओं को नही निखारेंगे और उनके विकास में सहयोगी नही बनायेंगे तो ना ही हम उनका भविष्य बना पायेंगे और न ही देश के उज्जवल भविष्य मे सहायक होगे। इसलिए हमे अपने बच्चो की प्रतिभा का विकास प्रारम्भ से ही शुरू करना होगा। उन्हांेने कहा एक खिलाडी का जीवन अनुशासनात्मक होता है, हमंे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति भी जागरूक करना होगा। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर बच्चांे को बधाई दी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः बिजली विभाग सख्त- 10 हजार से अधिक बकाया तो कटेगा कनेक्शन

कार्यक्रम में हिमाशु चौहान, इकरार, केडी पाण्डे, आजाद कौर, पीसी गरजौला, विशन सिह मेहता, संजय वर्मा, रहाुल पंवार मनीष पंवार के अलावा प्रशिक्षक सविता रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440