समाचार सच, रामनगर (कुलदीप अग्रवाल)। यहां नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला एक नटवर लाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से ठगी गई रकम में से 20 हजार रुपये मोबाइल व एटीएम बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञात हो कि केशव विश्वकर्मा पुत्र राम स्वरूप विश्वकर्मा निवासी ग्राम गांधीनगर मालधनचौड़ ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उज्वल गोस्वामी पुत्र मदन गोस्वामी निवासी कैलाश गली खड़खड़ी हरिद्वार ने स्वयं को आईबी में जेसीओ बताकर उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख 35 हजार 9 सौ रूपये ठग लिये है। पुलिस ने उक्त ठग उज्जवल गोस्वामी को 27 मई को ऋषिकुल मैदान के पास हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से फर्जी सलेक्शन लिस्ट, फर्जी नियुक्ति प्रमाण-पत्र, 20 हजार की नगदी, मोबाइल फोन व सिम एटीएम कार्ड आदि सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गोस्वामी स्वयं को आईबी में जेसीओ बता कर देहरादून, हरिद्वार, रामनगर आदि जगहों के बेरोजगार को युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। जिसके खिलाफ इन थाना क्षेत्रों में जालसाजी के मुकदमें भी दर्ज है।
सफलता पाने वाली टीम में जगवीर सिंह, तरूण चौधरी, प्रदीप कुमार, चौकी मालधनचौड़ कोतवाली पुलिस शामिल है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440