न सामान का पैसा दिया और न ही ऋण की किश्त अदा की, अब झूठे मुकदमे में फंसाने की दे रही है धमकी

खबर शेयर करें

Neither did he pay for the goods nor paid the loan installment, now he is threatening to implicate me in a false case.
समाचार सच, हल्द्वानी। न सामान का पैसा दिया और न ही ऋण की किश्त अदा की और अब झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने व घर से उठवाने की धमकी दे रही है। उक्त आरोप महिला दुकानदार ने अपनी परिचित पर आरोप लगाते हुए तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें -   थायराइड में थकावट और कमजोरी, वजन में बदलाव, अनिद्रा जैसे लक्षण पाए जाते है कैसे करें थायराइड को कंट्रोल

पुलिस को सौंपी तहरीर में गायत्री पुत्रीदेव बहादुर निवासी कपिल कॉलोनी, मुखानी ने कहा है कि उसकी दुकान में रखे सामान का सौदा उसकी परिचित महिला नीमा जोशी पत्नी पूर्णानन्द जोशी निवासी आदर्श कॉलौनी, त्रिमूर्ति मन्दिर कमलुआगांजा ने 1.19 लाख में किया था। साथ ही कहा था कि वह उसके द्वारा फाईनेंस कंपनियों से लिए गए ऋण की किश्तें भी अदा करेगी। पीड़िता का आरोप है कि न तो नीमा जोशी ने उसे सामान का ही पैसा दिया और न ही उसके ऋण की किश्तें ही अदा की। अब उसे झूठे मुकदमे में फंसाने, जान से मारने की धमकी व घर से उठवा लेने की धमकी दी जा रही है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   वास्तु शास्त्र के अनुसार फूल और सीक वाली झाड़ू एकसाथ रखना चाहिए या नहीं, जानिए क्यों
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440