समाचार सच, हल्द्वानी। बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति हल्द्वानी, जो निर्धन व जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को वर्षों से सायंकालीन निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है, ने आज एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया। समिति में लंबे समय से सेवा दे रही समर्पित शिक्षिका पिंकी भट्ट को समिति की ओर से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पिंकी भट्ट ने कई वर्षों से गरीब बच्चों की शिक्षा को नई दिशा देने का कार्य किया है। साथ ही समिति की छात्रा पायल ने इस वर्ष हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पायल कक्षा 3 से समिति में सायंकालीन शिक्षा प्राप्त की है। इसी उपलब्धि पर समिति ने पायल को भी सम्मान पत्र से सम्मानित किया।
समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष पार्वती किरौला ने सम्मान पत्र प्रदान करते हुए कहा कि “समिति की पहचान सिर्फ एक संस्था के रूप में नहीं, बल्कि एक परिवार के रूप में है, जो हर बच्चे के भविष्य को उजाला देने में विश्वास रखता है। पिंकी भट्ट जैसे समर्पित शिक्षकों की मेहनत और सेवा के कारण ही आज अनेक बच्चे गरीबी की सीमाओं को पार कर नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे हैं। उनका योगदान अमूल्य है और प्रेरणा का स्रोत भी।
इस अवसर पर समिति के कानूनी सलाहकार जी.एस. किरौला ने कहा कि समिति का हर सदस्य गरीब बच्चों की शिक्षा को एक मिशन के रूप में देखता है। हम सब मिलकर ऐसे बच्चों को उन अवसरों से जोड़ना चाहते हैं, जिनसे उनका भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल हो सके। पिंकी भट्ट और पायल जैसी कहानियां ही हमारे कार्य को सार्थक बनाती हैं।
सम्मान समारोह के दौरान पिंकी भट्ट ने अपनी छोटी बहन निशुकां का जन्मदिन भी समिति के सायंकालीन बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। बच्चों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और माहौल खुशियों से भर उठा।
कार्यक्रम में नीरू भल्ला, मीनाक्षी साह, आशीष मौर्य सहित समिति की पूरी टीम मौजूद रही और सभी ने बच्चों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

