शराब तस्करी करने का नया तरीका, दो अभियुक्तों को पुलिस ने 140 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुंआ। पुलिस की शराब तस्करों के खिलाफ चल रही धरपकड़ के चलते शराब तस्करों ने शराब तस्करी करने का नया तरीका इजाद किया पुलिस ने दोनों तस्करों को 140 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।

एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा तस्करों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये हैं। जिस आदेश के क्रम में एसपी सिटी हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी लालकुंआ श्रीमती संगीता के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक डी0आर0वर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की है पुलिस ने मंगलवार को लालकुआं के इमलीघाट क्षेत्र में कच्ची शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को 140 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। कच्ची शराब को सरहदीय जनपद से लालकुआं सहित जनपद नैनीताल के तराई क्षेत्र में तस्करी करने के लिए लाए थे। शराब तस्करों ने शराब लाने के लिए नया तरीका इजाद किया उन्होंने ट्रक के टायरों में लगने वाली चार ट्îूबों में 140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम बलवीर सिंह पुत्र हरनाम सिंह, बलदेव सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी डोराडाम थाना किच्छा उधम सिंह नगर बताया।
पुलिस टीम उपनिरीक्षक गौरव जोशी, आरक्षी दयाल नाथ, अशोक कम्बोज, वीरेंद्र रौतेला शामिल थे।

यह भी पढ़ें -   जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, प्रशासनिक टीम के सामने चली गोली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई समेत दो घायल

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440