No injured will die in road accidents, first aid training is being given to police personnel
समाचार सच, हल्द्वानी। अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के दौरान प्राथमिक उपचार ना मिल पाने के कारण कई लोगो की जान चली जाती है। जिसको देखते हुए एसएसपी नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा यातायात से जुड़े पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों को सड़क दुर्घटनाओं के दौरान प्राथमिक उपचार के प्रशिक्षण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। चूंकि यातायात पुलिसकर्मी सातों दिन चौबीस घंटें सुगम यातायात व्यवस्था के क्रियान्वयन हेतु सड़कों पर तैनात रहते हैं इसीलिए एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र नैनीताल के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल स्तर पर यातायात पुलिस कर्मियों को फर्स्ट ऐड प्रशिक्षण कराया जा रहा है।
इसी क्रम में यातायात निरीक्षक रामनगर आदेश कुमार यातायात के कुशल नेतृत्व में यातायात उपनिरीक्षक नैनीताल शुभम कुमार के साथ नैनीताल के यातायात पुलिसकर्मियों को बीडी पांडे नैनीताल में रामनगर क्षेत्र के यातायात पुलिसकर्मियों को यातायात उपनिरीक्षक रामनगर उमानाथ मिश्रा के साथ सीएचसी रामनगर के कुशल चिकित्सकों द्वारा सात दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा। जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायल व्यक्तियों को शीघ्र अति शीघ्र फर्स्ट ऐड सुविधा देकर सड़क दुर्घटनाओं के दौरान जनहानि को रोकना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440