समाचार सच, देहरादून (एजेन्सी)। सत्र में प्रश्नकाल के दौरान उत्तर देते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं के अभाव में किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई है। जिन यात्रियों की मृत्यु हुई है, उनमें अधिकतर हृदय गति रुकने के कारण मौत का ग्रास बने। इसके अलावा कुछ की मौत सड़क दुर्घटनाओं के कारण हुई है।
प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष की ओर विधायक प्रीतम सिंह की ओर से जानना चाहा था कि वर्ष 2022 में चारधाम यात्रा में अब तक कितने तीर्थयात्री दर्शन के लिए आए हैं और अब तक कितने तीर्थ यात्रियों की मृत्यु हुई है। इसके जवाब में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि कपाट खुलने की तिथि से 10 जून तक चारों धामों में 19 लाख 19 हजार 923 तीर्थयात्री दर्शनों के लिए आए हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से पहली बार यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है, ताकि धामों की धारक क्षमता के अनुरूप यात्री धामों में पहुंच सकें। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए मोबाइल एप से भी पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से पहली बार एक टोल फ्री कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है, जिसमें यात्रा के संबंध में विविध जानकारियां दी जाती हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440