उगता सूरज नहीं, अब हर गांव में उमा की किरणें!- रामड़ी आनसिंह में दिख रही जनविश्वास की लहर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जिला पंचायत क्षेत्र रामड़ी-आनसिंह (पनियाली) की गलियों से लेकर चौपालों तक इन दिनों सिर्फ एक नाम गूंज रहा है- उमा निगल्टिया। पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, इस क्षेत्र में चुनावी शोर के बीच एक संवेदनशील संवाद जन्म ले चुका है। यह संवाद सिर्फ भाषणों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर घर, हर आंगन में एक भरोसे की रौशनी बनकर फैल रहा है।

उमा निगल्टिया को इस बार मिला उगता सूरज का चुनाव चिन्ह। ग्रामीण जनता इसे एक नई शुरुआत और विकास की रौशनी के प्रतीक रूप में देख रही है। जब वे कहती हैं, बटन दबाएं उगते सूरज पर, तो सामने खड़े लोगों की आंखों में आत्मविश्वास की चमक साफ झलकती है।

वादों से ज्यादा समाधान की बात करती हैं उमा निगल्टिया
उनकी प्रचार शैली पारंपरिक राजनीति से बिल्कुल अलग है। वे केवल वादे नहीं करतीं, बल्कि हर मुद्दे पर ठोस योजना और समाधान के साथ सामने आती हैं। उनके प्रमुख चुनावी मुद्दों में गांव-गांव तक पक्की सड़क और जल निकासी की व्यवस्था, हर घर तक स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, लावारिस पशुओं के लिए गौ-आश्रय केंद्रों की स्थापना, महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु ग्राम महिला शक्ति समूह, गांवों में सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना, युवाओं के लिए स्किल ट्रेनिंग और नशा मुक्ति अभियान आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें -   रामड़ी-आनसिंह पनियाली में बीजेपी का चुनावी शक्ति प्रदर्शन! कुल्हाड़ी पर उमड़ा जनसैलाब, बेला तोलिया की रैली ने बदला चुनावी समीकरण

एक जनसभा में उमा निगल्टिया ने कहा कि मेरे लिए राजनीति कुर्सी नहीं, सेवा का माध्यम है। मैं हर गांव को मां के रूप में देखती हूं और जब तक हर गांव तक विकास नहीं पहुंचता, चौन से नहीं बैठूंगी।”

चौपाल से निकली महिलाओं की आवाज बन चुकी हैं उमा
इस बार की चुनावी तस्वीर बिल्कुल अलग है। जहां पहले केवल दिखावटी प्रचार हुआ करता था, वहीं अब ग्रामीण महिलाएं खुद सामने आकर उमा निगल्टिया का प्रचार कर रही हैं। ईसाई नगर की कमला देवी का कहना है – पहली बार कोई प्रत्याशी हमारे बीच बैठकर हमारी बात सुनती है। उमा दीदी की आंखों में हमें अपना भविष्य नजर आता है।

यह भी पढ़ें -   15 दिन से लापता कामाक्षी की झील में मिली लाश, टिहरी के चौरास में पसरा मातम

28 जुलाई को मतदान, लेकिन हवा पहले ही बना चुकी है रुख
रामड़ी-आनसिंह (पनियाली) क्षेत्र में 28 जुलाई को मतदान है, लेकिन इसके पहले ही फिजा बदल चुकी है। आम जनता सिर्फ समर्थन नहीं कर रही, बल्कि खुद उमा निगल्टिया की आवाज बनकर प्रचार में जुटी है। वे अब सिर्फ एक प्रत्याशी नहीं, बल्कि जनभावनाओं की प्रतिनिधि बन चुकी हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440