-दस दिवसीय आत्मरक्षा कराटे प्रशिक्षण शिविर शुरू
समाचार सच, हल्द्वानी। राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर के छात्र-छात्रा अब आत्मरक्षा कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मरक्षक बनेंगे। आपको बता दें विद्यालय प्रबंधन एवं उत्तराखंड फुल कॉन्टैक्ट कराटे एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में शनिवार को उक्त आत्मरक्षा कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।
शिविर का शुभारम्भ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश जोशी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य विद्यालयी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है। उन्होंने उक्त प्रशिक्षण शिविर को आयोजित करवाने के लिये उत्तराखण्ड फुल कॉन्टेक्ट कराटे एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में इस क्षेत्र की सभी आयु वर्ग के युवा छोटे बच्चे महिला वर्ग भाग ले सकते हैं और इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
एसोसिएशन के महासचिव एवं कराटे के सीनियर प्रशिक्षक महेन्द्र सिंह भाकुनी ने शिविर में प्रथम दिन छात्र-छात्राओं को कराटे सम्बन्धित नियम बतायें।
शुभारम्भ अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के शिक्षक डॉक्टर सुरेश भट्ट, हरीश पांडे, के डी तिवारी, ओपी गौतम, सुधांशु चतुर्वेदी, धर्म सिंह, डॉ अभय त्रिपाठी, जेसी जोशी, सीपी सिंह, एमजी गोस्वामी, एवं कराटे प्रशिक्षक लक्ष्मी दत्त भट्ट, खिलाड़ी सपना भाकुनी ऋषभ उप्रेती शुभम उप्रेती उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440