दिल्ली आईजीआई एयपोर्ट में तैनात उत्तराखण्ड के एनएसजी कमांडो की गोली लगने से मौत, परिवार में शोक की लहर, 19 नवंबर को होनी थी शादी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी की गोली लगने से दुखद मौत हो गई है। 30 वर्षीय नरेंद्र सिंह दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात थे। यह हृदयविदारक घटना 5 नवंबर की शाम को घटी, जिसके बाद से उनके परिवार में मातम का माहौल है। इसी महीने 19 नवंबर को उनकी शादी होनी थी, जिसके लिए कार्ड भी बंट चुके थे। उनकी मौत की खबर से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार, नरेंद्र सिंह भंडारी की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सटीक वजह का खुलासा हो सकेगा। घटना के समय नरेंद्र सिंह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो निवासी नरेंद्र सिंह भंडारी पिछले 10 वर्षों से कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत एनएसजी कमांडो के रूप में देश सेवा कर रहे थे। उनके पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह भंडारी भी पूर्व सैनिक थे, जिनका दो साल पहले निधन हो गया था। नरेंद्र सिंह के बड़े भाई यशवंत सिंह भंडारी बिंदुखत्ता में किसान हैं, जबकि उनके मंझले भाई माधव सिंह रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। इस दुखद समाचार के बाद उनकी मां माधवी देवी और छोटी बहन हीरा भंडारी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
नरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार शाम तक उनके गांव पहुंचने की संभावना है। गुरुवार को उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

अधूरी रह गई शादी की तैयारीः
नरेंद्र सिंह की शादी 19 नवंबर को लोहाघाट की एक युवती से होनी तय थी, और शादी के कार्ड भी बांटे जा चुके थे। लेकिन नियति ने इस खुशी के मौके को एक दुखद घटना में बदल दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440