उत्कृष्ट योगदान के लिये गवर्नमेंट पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारी हुए सम्मानित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। गवर्नमेंट पेंशनर एसोसिएशन हल्द्वानी शाखा के लिये उत्कृष्ट योगदान के लिये एसो0 के पांच पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शनिवार को यहां अरुणोदय धर्मशाला में आयोजित बैठक में एसो के विशेष योगदान के लिये गंगा सिंह चम्याल, आरएस कैड़ा, बीडी पाठक, डीडी भट्ट व एमएल साह को प्रशस्तिपत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसो के अध्यक्ष एलडी पांडे ने सभी सम्मानित हुए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए गोल्डन कार्ड तथा पेंशनर एसोसिएशन की समस्या एवं समाधान के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में वरिष्ठतम सदस्यों में मौजूद सामंत तथा उमाकांत भट्ट द्वारा भी अपने विचारों से अपने अनुभवों से सदन को संबोधित किया।
बैठक का संचालन महासचिव नरेंद्र जोशी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से नवीन कांडपाल, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, एलएम जोशी, के एस बगारी, कृपाल दत्त उप्रेती, विजय तिवारी व मीडिया प्रभारी पूरन सिंह जीना के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440