पुष्कर धामी के सीएम बनने पर खटीमा में बजे ढोल-नगाड़े, जानिए मां और पत्नी क्या बोलीं…

खबर शेयर करें

समाचार सच, खटीमा/देहरादून। देहरादून में हुई विधायक दल की बैठक ने पुष्कर सिंह धामी को अपना नेता चुनने और मुख्यमंत्री बनने पर उनके विधानसभा क्षेत्र खटीमा में खुशी की लहर दौड़ गयी है। भारी संख्या में समर्थक उनके निवास पर पहुंचें और ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया। इस मौके पर पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता ने अपनी सास विष्णु देवी को मिष्ठान खिलाकर खुशी जाहिर की और आशीर्वाद लिया।

Ad Ad

एएनआई द्वारा लिये के इन्टरव्यू के अनुसार पुष्कर सिंह धामी की मां विष्णु देवी कहती हैं, मैं बहुत खुश हूं लेकिन थोड़ा दुखी भी हूं। उनके पिता उन्हें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में देखने के लिए हमारे साथ नहीं हैं। पुष्कर ने इसके लिए काफी मेहनत की है। वहीं पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता ने कहा, मैं पार्टी आलाकमान, पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, और जेपी नड्डा, और खटीमा निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं और लोगों की समस्याओं से अवगत हैं।

यह भी पढ़ें -   CSR के तहत बच्चों को मिला शिक्षा का तोहफा, नशा मुक्ति और जागरूकता की ली शपथ

आपको बता दें कि कल उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी शपथ लेंगे। ऊधम सिंह नगर की खटीमा विधानसभा सीट से दूसरी बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। 46 साल के धामी बीजेपी के युवा नेता हैं और उत्तराखंड में अभी तक बने सभी मुख्यमंत्रियों में सबसे युवा हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440