हल्द्वानी में गूंजे पहाड़ी लोकनृत्य के स्वर, गांधी शास्त्री जयंती पर छात्राओं ने बिखेरा हुनर, विजेताओं को किया गया सम्मानित

खबर शेयर करें

समाचार सच. हल्द्वानी। अरुणोदय संस्था नवाबी रोड हल्द्वानी के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर अरुणोदय धर्मशाला परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड की परंपरागत लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। हल्द्वानी के सात विद्यालयों की टीमों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

लोकनृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका स्वयंप्रभा भण्डारी, डॉ. पुष्पलता जोशी पुष्पांजलि और सौम्या भण्डारी ने निभाई। परिणामस्वरूप हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज की टीम प्रथम, खालसा बॉयज, इंटर कॉलेज की टीम द्वितीय तथा ललित महिला इंटर कॉलेज की टीम तृतीय स्थान पर रही, जबकि सेंट पॉल सी.से. की टीम को सांत्वना पुरस्कार मिला।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बड़ा फैसला! 21 नए प्रस्ताव हुए मंजूर - अब शिक्षा, शोध और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे!

इससे पूर्व मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष सांकेत अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. पी.सी. बाराकोटी. पार्षद सचिन तिवारी एवं संस्थाध्यक्ष डी. के. पलड़िया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थापक सदस्य जी.डी. सती ने अरुणोदय प्रार्थना प्रस्तुत कर वातावरण को ऊर्जावान बनाया।

कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं में क्रमशः कामाक्षी तिवारी (प्रथम), राधिका जौहरी (द्वितीय), जयति जोशी (तृतीय) रहे. जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में अफजल, अनन्या अग्रवाल और सलमान अली को विजेता घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें -   महाभारत के कर्ण पंकज धीर नहीं रहे, कैंसर से लंबी जंग के बाद 68 वर्ष की उम्र में निधन

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बिपिन चन्द्र पाण्डे ने किया। इस मौके पर न्यास के अध्यक्ष जीवन सिंह रावत. राजकुमार भण्डारी, महामंत्री लतेश मोहन, राजकुमार केसरवानी. जितेन्द्र रौतेला. रोहित केसरवानी. एम.बी. जोशी, कैलाश तिवारी. विनायक जीवन जोशी, नेत्र बल्लभ जोशी, नवीन चन्द्र तिवारी, पूरन सिंह जीना. राजेन्द्र प्रसाद नारायण दत्त जोशी, मोहिता काण्डपाल, भगवती पाण्डे, सपना बेलवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440