समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना संक्रमित और इससे होने वाली मौत का आकंड़ा थमने का नाम नहीं ले पा रहा है। सोमवार को राज्य में 807 नए केस सामने आये है। वहीं आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 7 संक्रमित लोगों की मौत होने से आंकड़ा 348 पहुंच गया है। जबकि 473 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को राज्य में कुल पॉजिटिव केसों का आकड़ा 25436 पहुंच गया हैं। जिसमें से 17046 मरीजों ने कोरोना से लड़ाई जीत कर घर वापस चले गये हैं। अभी भी 7965 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं।
इधर हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कुल 807 कोरोना के नए केसों में से आज सबसे ज्यादा देहरादून से 241, नैनीताल से 142, ऊधमसिंह नगर से 118 नये मामले आये है। जबकि पौड़ी से 84, हरिद्वार से 73, टिहरी से 41, उत्तरकाशी से 35, चम्पावत से 19, अल्मोड़ा से 13, चमोली से 12, रुद्रप्रयाग से 15, पिथौरागढ़ व बागेश्वर से 7-7 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
इधर स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज दून जनपद में कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हुई है। 27 अगस्त को संगम विहार, हर्रावाला निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग को राजकीय दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया था। साथ ही 30 अगस्त को डाकरा निवासी 83 वर्षीय महिला को चिकित्सालय में भर्ती हुए थे। जबकि एक सितम्बर को भर्ती हुए संजय कालोनी इंदर रोड निवासी 65 वर्षीय युवक की भी अस्पताल में मौत दम तोड़ दिया है। साथ ही मेहूंवाला निवासी 55 वर्षीय महिला तथा त्यागी रोड निवासी 42 युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440