श्री रामलीला कमेटी के मामले पर उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन

खबर शेयर करें

डीएम के निर्देश पर गठित कमेटी 15 दिन के भीतर जांच कर उपलब्ध करायेेंगी सुस्पष्ट आख्या

समाचार सच, हल्द्वानी। प्राचीन धार्मिक संस्था श्री रामलीला कमेटी हल्द्वानी को नगर प्रशासन द्वारा ट्रस्ट बनाये जाने के विरोध मे श्री रामलीला कमेटी बचाओ संघर्ष समिति के आवेदन के क्रम मे जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है। जबकि इधर श्री रामलीला बचााओं संघर्ष समिति का अनिश्चित कालीन आमरण अनशन व हस्ताक्षर अभियान जारी है।
श्री बंसल के अनुसार इस समिति मेें जांच समिति के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी प्रशासन कैलाश टोलिया होंगे। श्री टोलिया के अलावा इस समिति में मुख्य कोषाधिकारी नैनीताल तथा जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल नैनीताल को भी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश में कहा गया है कि यह समिति किन सुसंगत नियमों/धाराओं के अन्तर्गत किन परिस्थियों में एवं किस सक्षम अधिकारी के रिसीवर के रूप मे कार्यभार ग्रहण किया गया। श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा की गई अनियमितता के फलस्वरूप धनराशि 1 लाख 37000 हजाार रूपये के गबन सम्बन्धित समिति की संयुक्त जांच आख्या की प्रति एवं तदनुसार दोषियों के विरू़द्व कृतकार्यवाही तथा समिति के सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860, रिलीजियस वैध है अथवा नहीं बिन्दुओं पर जांच कर रिपोर्ट देगी।
श्री बंसल ने समिति को निर्देशित किया है कि वह अपनी जांच में सोसाइटी रजिस्ट्रेषन एक्ट 1860, रिलीजियस एन्डोमैन्ट एक्ट 1843 एवं इण्डियन ट्रस्ट एक्ट 1882 के परिपेक्ष में तथा ज्ञापन/प्रार्थना पत्र पर जांच करते हुये अपनी सुस्पष्ट आख्या 15 दिन के भीतर उपलब्ध करायेंगे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440