समाचार सच, नैनीताल/भीमताल। नैनीताल पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में भीमताल पुलिस ने शराब की तस्करी के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से शराब की 2 पेटी में 91 पव्वे बरामद किये हैं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।


भीमताल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक तस्कर क्षेत्र में जनरल स्टोर एवं रेस्टोरेंट में शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर भवाली क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में भीमताल थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह बिष्ट ने उक्त तस्कर को पकड़ने के लिये एक टीम गठित की। रविवार को गठित टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया। टीम ने उसके पास से दो पेटी में मैकडबल, व्हिस्की नंबर वन मार्का के 91 पव्वे बरामद किये है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रविंद्र सिंह कन्याल पुत्र दान सिंह कन्याल निवासी ग्राम मदनपुर पोस्ट किशनपुर थाना चोरगलिया बताया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी यहां भीमताल क्षेत्र में कन्याल जनरल स्टोर एवं रेस्टोरेंट चलाता है। इसी के सहारे चोरी छिपे वह शराब की तस्करी कर रहा था।
सफलता प्राप्त टीम में सलड़ी चौकी प्रभारी जसवीर सिंह और सिपाही प्रकाश चंद्र शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440