समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। हरिद्वार-भेल मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास अचानक एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आकर स्कूटी सवार दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस दुर्घटना में एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया।
घटना का विवरणपुलिस के अनुसार, हादसा भगत सिंह चौक और गांधी पार्क के पास हुआ, जब स्कूटी पर सवार दो बहनें गुजर रही थीं। अचानक गिरे पेड़ की चपेट में आने से आंचल नामक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन सोनिया गंभीर रूप से घायल हो गई।
चिकित्सकों का बयानमेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर आंचल की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि सोनिया की हालत चिंताजनक होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्रशासन की प्रतिक्रियारानीपुर कोतवाली के एसएचओ कमल मोहन सिंह भंडारी ने जानकारी दी कि हादसे के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की मदद से पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया गया। पुलिस टीम ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।
अग्निशमन विभाग की कार्रवाईफ्रंट लीड ऑफिसर नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पेड़ गिरने की सूचना शाम 4.50 बजे मिली थी, जिसके बाद उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पेड़ काफी पुराना था और बिना किसी आंधी-तूफान के गिरने की संभावना जताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन से अपील है कि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में पुराने और कमजोर पेड़ों की जांच कर उचित कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440