उत्तराखंड में कृषि क्रांति की ओर एक कदम, पंतनगर में 17वां कृषि विज्ञान सम्मेलन आयोजित, सीएम ने किया प्रतिभाग

खबर शेयर करें

समाचार सच, पंतनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित श्17वें कृषि विज्ञान सम्मेलनश् में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि कृषि के आधुनिकीकरण और किसानों के उत्थान के उद्देश्य से यह प्रतिष्ठित सम्मेलन देवभूमि उत्तराखंड में आयोजित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन किसानों को नवीनतम तकनीकों, शोध परिणामों, बीज-खाद और औद्योगिक कृषि के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि-

-ब्याज मुक्त ऋण: किसानों को 3 लाख रुपये तक का कर्ज बिना ब्याज दिया जा रहा है।
-फार्म मशीनरी बैंक योजना: कृषि उपकरण खरीदने में सहायता।
-एप्पल मिशन: सेब के बागान लगाने पर 80ः तक सब्सिडी।
-जैविक चाय बागान: धौलादेवी, मुनस्यारी और बेतालघाट को जैविक चाय बागान के रूप में विकसित किया जा रहा है।
-सुगंधित खेती को बढ़ावा: 6 एरोमा वैली विकसित करने की योजना पर काम जारी।
-कृषि और पशुपालन के लिए 463 करोड़ का बजट।

यह भी पढ़ें -   २२ फरवरी २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम.एस. चौहान ने जानकारी दी कि इस कृषि महाकुंभ में 16 देशों के वैज्ञानिकों और 500 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को इस सम्मेलन के आयोजन में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें -   एलोवेरा से न सिर्फ त्वचा और बालों को, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है

मुख्यमंत्री धामी ने सम्मेलन में आए किसानों से अपील की कि वे यहां लगाए गए विभिन्न स्टॉलों और डिजिटल कृषि, जलवायु परिवर्तन, स्मार्ट पशुधन पालन जैसे विषयों पर होने वाली चर्चाओं में जरूर भाग लें। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से कृषि और पशुपालन क्षेत्र में नए विचार और तकनीकी नवाचार सामने आएंगे।

इस अवसर पर मेयर विकास शर्मा, गजराज बिष्ट, राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, आईजी कुमाऊं डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, वैज्ञानिक और किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440