समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। केवाईसी अपडेशन को लेकर हो रही ठगी को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को अलर्ट किया है। एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए कहा है कि केवाईसी धोखाधड़ी का जाल पूरे देश में फैल गया है। जालसाज आपके पर्सनल डिटेल प्राप्त करने के लिए बैंक/कंपनी के प्रतिनिधि होने का नाटक करते हुए एक टेक्स्ट संदेश भेजते हैं।
बैंक ने ट्वीटर में यह भी बताया है कि कोई भी आपसे पर्सनल जानकारियां मांगे तो बलइमतबतपउम.हवअ.पद पर इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाएं। एसबीआई ने ट्वीट में बताया है कि ग्राहकों को फेक केवाईसी लिंक से बचना चाहिए। ग्राहकों को ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए जो अनजान सोर्स से प्राप्त हुआ हो। एसबीआई के मुताबिक बैंक केवाईसी अपडेशन के लिए कभी भी लिंक नहीं भेजता। ऐसे में किसी से भी अपना मोबाइल नंबर और पर्सनल जानकारी शेयर न करें। एसबीआई के सभी ग्राहकों को 30 जून तक केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना है अगर कोई ग्राहक नहीं करते हैं तो उनका बैंक खाता सस्पेंड किया जा सकता है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


