मुफ्त बिजली पर भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी से आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ताओं में आक्रोश, फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/ऋषिकेश। प्रदेश में मुफ्त बिजली को लेकर भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी पर हल्द्वानी महानगर एवं ऋषिकेश के गुस्साए आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला फूंका। आपको बता दें कि वर्तमान में उत्तराखंड में प्रदेशवासियों को मुफ्त बिजली देने को लेकर इन दिनों सियासत तेज हैं। इस बीच भाजपा प्रवक्ता के आपत्तिजनक बयान से आप कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क गया।
यहां हल्द्वानी महानगर में आप कार्यकर्ताओं ने जेल रोड चौराहा में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के बयान पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू का कहना था कि कोरोनाकाल में अनेकों लोग बेरोजगार हुए हैं लेकिन केंद्र व राज्य सरकार ने बिजली पानी आदि में कोई छूट नहीं दी है। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की जनता को उनके हक की 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कहीं तो बीजेपी की बौखलाहट जग ज़ाहिर हो गई और भाजपा के प्रवक्ता उत्तराखंड की जनता के प्रति अनर्गल बयानबाजी करने लगे। उन्होंने कहा की बीजेपी का ये बयान उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता का अपमान है, उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए।
पुतला फूंकने वालों में श्रीकांत खण्डेलवाल, पुष्कर बिष्ट, नरेन्द्र, दीप पांडे, रमेश कांडपाल, फ़ईम, नीरू, खेमकरन, एम के शर्मा शानू खान, फ़ैसल, नाज़िम, मदन, मनोज, हरेंद्र, प्रमोद आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -   गुरू - राहु की युति या चांडाल योग होने पर क्या करें

उधर आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने ऋषिकेश में विरोध प्रदर्शन किया। इन्द्रमणि बडोनी चौक पर आप कार्यकर्त्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता ने फ्री बिजली को लेकर जिस तरह आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है उसे सहन नहीं किया जा सकता। जिला मीडिया प्रभारी डा. राजे सिंह नेगी ने इस मुद्दे पर तीखा विरोध जताते हुए कहा कि इस बयान से भाजपा की उत्तराखंड और यहां के निवासियों के प्रति सोच स्पष्ट होती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता आगामी चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा कर माकूल जवाब देगी।
प्रदर्शनकारियो में पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित बिश्नोई, आप नेता विजय पंवार, दिनेश कुलियाल, ज्ञान रावत, राजेन्द्र जुगरान, देवराज नेगी, लालमणि रतूड़ी, संजय सिलस्वाल, धनपाल रावत, विजय आजाद, सुनील कुमार, संजय पोखरियाल, अमन नौटियाल, भारत सिंह चौहान, महावीर अमोला आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -   च्यवनप्राश शरीर को ऊर्जा से भरपूर और बीमारियों से दूर रखता है
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440