ओवरलोडेड डंपर बना मौत का पहिया। रुद्रपुर में दर्दनाक हादसा, चार बेटियों से छिन गया पिता का साया

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार रात हल्द्वानी में तीन लोगों की जान लेने के बाद मंगलवार को रुद्रपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर आई। इंद्रा चौक पर ओवरलोडेड डंपर ने बाइक सवार 50 वर्षीय सुरेंद्र सिंह को कुचल डाला। हादसा इतना भीषण था कि शव के चीथड़े उड़ गए, जिसे देख मौके पर मौजूद लोग सहम गए।

जानकारी के मुताबिक, श्याम टॉकीज निवासी सुरेंद्र सिंह एसपी सोलमेंट कंपनी में काम करते थे। दोपहर को लंच करने घर आए थे और वापस कंपनी लौट रहे थे। इसी दौरान इंद्रा चौक पर रफ्तार और लापरवाही का कहर टूट पड़ा। बताया जाता है कि वह बाइक पर पीछे बैठे थे और डंपर के नीचे आ गए।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में खौफ का अंतः इंसानों पर झपटने वाला खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और गुस्साए लोगों ने ओवरलोडेड डंपरों पर रोक लगाने की मांग उठाई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने शहर में धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोडेड वाहनों पर सवाल खड़े किए और प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में स्कूल की बड़ी लापरवाही! बच्चों से भरी बस पलटी, चीख-पुकार से मचा हड़कंप

लेकिन सबसे बड़ा दर्द सुरेंद्र सिंह के परिवार का है। चार बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया। परिवार में अकेले कमाने वाले सुरेंद्र की मौत से घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अब सवाल ये है कि आखिर कब तक शासन-प्रशासन की लापरवाही मासूम जिंदगियों को यूं ही निगलती रहेगी?

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440