Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham reached Uttarakhand, gave advice to the opponents in the released video, said – If you follow the rules, you will be in profit
समाचार सच, देहरादून। पिछले कई दिनों से चर्चा में आए मध्य प्रदेश के बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड पहुंचे हैं। यहां पहुंच कर उन्होंने वीडियो संदेश जारी किया। जिसमें बाबा बागेश्वर अपने विरोधियों को नसीहत देते हुए कह रहे है कि कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बता रहे है कि वे उत्तराखंड आए हैं। जहां वे संतो को बागेश्वर धाम का आमंत्रण देने पहुंचे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो पोस्ट उत्तराखंड का है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो 2-3 दिन हिमालय यात्रा पर उत्तराखंड में रहेंगे। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के ब्यासी क्षेत्र में किसी आश्रम में रुके हैं। चर्चा है कि उन्होंने कई संतों व आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात भी की है।
आपकों बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नागपुर स्थित एक अंधविश्वास विरोधी संगठन द्वारा उनकी तथाकथित चमत्कारी शक्तियों को चुनौती देने के बाद सुर्खियों छाए हुए हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर क्षेत्र में रहने वाले शास्त्री ने हालांकि अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की चुनौती को स्वीकार नहीं किया। ऐसा दावा किया जाता है कि 26 साल के शास्त्री बिना बताए किसी की भी समस्या समझ सकते हैं। यह भी कहा जाता है कि स्वयंभू संत प्रभावित व्यक्ति से पूछे बिना लोगों की समस्या को एक कागज के टुकड़े पर लिख सकते हैं। ऐसे में वे कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं और सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440