विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान करंट से झुलसा, अस्पताल में भर्ती, पनेरू ने की कार्रवाई व मुआवज़े की मांग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। ओखलकांडा क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से आज शुक्रवार को एक किसान 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। सूचना के बाद आनन-फानन में लोगों ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहा उसका इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी देते हुए पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने बताया कि ओखलकांडा विकासखंड के ग्राम चमोली में बसौटिया पुल के पास 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन पेड़ों के बिल्कुल निकट से होकर गुजर रही है। दोपहर लगभग 12.15 बजे घास काट रहे ग्रामीण रघुवर दत्त परगांई अचानक करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से वे पेड़ से नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल: भाजपा ने घोषित किए विभिन्न मोर्चों के जिलाध्यक्ष, संगठनात्मक ढांचे में आएगा सुधार

पनेरू ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा पेड़ों के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन के नीचे पेड़ों की समय पर छंटाई नहीं की गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने मांग की कि विभाग पीड़ित के इलाज की पूरी जिम्मेदारी ले और उचित मुआवज़ा प्रदान करे।

यह भी पढ़ें -   आज 12 दिसम्बर 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पनेरू ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग द्वारा कल तक आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन को विभाग के खिलाफ आवाज उठाने पर बाध्य होना पड़ेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440